सड़क हादसा : दुमका में ट्रक ने रानेश्वर थाना के जीप चालक को रौंदा, सीएचसी में मौत

Edited By:  |
Reported By:
sadak hadsaa

दुमका : बड़ी खबर दुमका से जहां दुमका-सिउड़ी मुख्यपथ स्थित रानेश्वर बाजार के पास आज अहले सुबह अज्ञात ट्रक ने रानेश्वर थाना के जीप चालक को रौंदा. हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने सीएचसी लाया जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया.


घटना के संबंध में थाना प्रभारी छटन महतो ने बताया कि चालक अर्जुन पंजयारा गश्ती टीम में शामिल थे. गश्ती कर आज अहले सुबह करीब 4 बजे रानेश्वर बाजार पहुंचे थे. चालक जीप को रोक कर शौच करने के बाद बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की तरफ जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान सिउड़ी की तरफ जा रही एक अज्ञात ट्रक ने पथ पर लगभग 15 फीट दूरी में लगे बेरियर को तोड़ते हुए चालक अर्जुन पंजयारा के ऊपर ट्रक को चढ़ा कर रौंद कर निकल गया. हादसे में मौके पर ही चालक अर्जुन की मौत हो गई. थाना के पुलिस ने अर्जुन को सीएचसी लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जीप चालक अर्जुन के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया किया जा रहा है.