सभी ने की खुशी जाहिर : बेरमो में स्वर्ण पदक विजेता लवली चौबे का किया गया भव्य स्वागत

Edited By:  |
sabhi ne ki khushi jaahir

बेरमो: लॉन बॉल्स में अपना परचम लहराने वाली लवली चौबे का बेरमो के मकोली में जोरदार स्वागत किया गया. लवली चौबे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद बेरमो के मकोली स्थित अपने घर आई. नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष छेदी नोनिया समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता ने लवली का भव्य स्वागत किया.

इस मौके पर लवली चौबे ने सभी का शुक्रिया अदा किया और ओलिम्पिक में देश के लिए पदक जीतने की बात कही.