रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रैक्टर के धक्के से बाइकसवार 2 लोगों की मौत, घटना से सनसनी
Edited By:
|
Updated :17 May, 2025, 05:44 PM(IST)
रोहतास : बड़ी खबर बिहार के रोहतास से है जहां जिले के तिलौथू रोड स्थित चिंतामनपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार 2 व्यक्तियों की मौत हो गई. धौडांड थाना इलाके में हुई दुर्घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों तथा शवों को कब्जे में लिया है.
मामले में धौडांड थाना के एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि तिलौथू रोड अंतर्गत चिंतामनपुर मोड़ के पास ट्रैक्टर के धक्के से दो बाइक सवार की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई. वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया. शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस की कोशिश जारी है. फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सदर अस्पताल सासाराम के शव शीतगृह में शवों की पहचान के लिए रखने की कार्रवाई जारी है.
रोहतास से दयानंद तिवारी की रिपोर्ट--