ROAD ACCIDENT : गिरिडीह में सड़क हादसे में युवक की मौत पर लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने हटाया रोड जाम

Edited By:  |
road accident

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघरा में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद बुधवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने शव के साथ गिरिडीह-जामताड़ा सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम हटवाया.

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात केशोतांड के रहने वाले इस्लाम अंसारी के पुत्र मोइन अंसारी बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मोइन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हालांकि इस दौरान कार बंद पड़ गई. इसके बाद कार में सवार लोग फरार हो गए. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह में सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.