ROAD ACCIDENT : पलामू में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 3 गंभीर रुप से घायल, अस्पताल में भर्ती
पलामू: बड़ी खबर पलामू से है जहां सतबरवा में शुक्रवार अहले सुबह4बजे के करीब एनएच-39पर अनियंत्रित सवारी गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि इसी परिवार के अन्य 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
बताया जा रहा है कि सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया पेट्रोल पंप के पास बेकाबू सवारी वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में सवारी गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं गंभीर रूप से घायल मनिका निवासी मजहर हुसैन(38वर्ष)पिता अख्तर हुसैन की इलाज के क्रम में मौत हो गई जबकि इसी परिवार के अन्य तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुट गई. घायलों को स्थानीय नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा में भर्ती किया गया जहां से गंभीर रूप से तीन घायलों को एमआरएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में एसआई विश्वनाथ राणा ने बताया कि लेस्लीगंज से कव्वाली सुनकर महिलाओं समेत कई लोग सवारी गाड़ी से मनिका लौट रहे थे. इसी क्रम में बकोरिया पेट्रोल पंप पर सड़क किनारे खड़े कंटेनर ट्रक यूपी70ईटी7045से अनियंत्रित होकर जा भिड़ा. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. सभी घायल मनिका के ही बताए जाते हैं.
पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--
}