रिम्स निदेशक बर्खास्तगी मामला : भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव ने की CBI जांच की मांग
Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बताएं कि क्या14करोड़ के पेमेंट के उनके दबाव को नहीं मानने के कारण रिम्स निदेशक को हटाया गया?
प्रतुल ने कहा कि रिम्स की जीबी की बैठक में अनाधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की किसने अनुमति दी? प्रतुल ने जीबी की पूरी बैठक का सीसीटीवी फुटेज रिलीज करने की मांग की है.एजी की गंभीर आपत्तियां के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री क्यों भुगतान का दबाव बना रहे?प्रतुल ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग भी की.
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ.राजकुमार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी ने यह आदेश जारी किया. इस फैसले पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरन का अनुमोदन भी ले लिया गया.