RIL AGM 2025 : अगले साल पहली छमाही में आएगा Jio का IPO- मुकेश अंबानी

Edited By:  |
ril agm 2025

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों की प्रतीक्षा खत्म होने को है. जियो काIPOअगले साल यानी 2026 की पहली छमाही में आ जाएगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 48वीं वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए,चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने यह जानकारी साझा की.

मुकेश अंबानी ने कहा कि“मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ के लिए आवेदन करने की तैयारियाँ कर रहा है. हमारा लक्ष्य 2026 की पहली छमाही तक जियो को सूचीबद्ध करना है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जियो हमारे वैश्विक समकक्षों के समान ही मूल्य सृजित करेगा. मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर होगा.“

रिलायंस जियो ने आज एक और मुकाम हासिल किया,कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गई है. शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो को जिंदगी बदलने वाला करार दिया. जियो की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि“जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किए हैं. जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना,डिजिटल भुगतान के तरीके बदलना,आधार,यूपीआई,जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में जान फूंकना,और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ का काम करना.

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन शुरू करेगा.

मुकेश अंबानी ने कहा कि“जियो ट्रू 5जी ने डिजिटल कनेक्टिविटी की स्पीड,विश्वसनीयता और पहुँच को नए सिरे से परिभाषित किया है. मैंने लोगों को कहते सुना है कि जियो ने मेरी ज़िंदगी बदल दी या मुझे जियो पसंद है. लेकिन मैं दिल से कहता हूँ कि दरअसल,हर एक भारतीय ने जियो को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर इसेखड़ाकियाहै."

राजीव रंजन की रिपोर्ट---