रिजल्ट में गड़बड़ी पर ABVP का उग्र आंदोलन : चतरा कॉलेज में छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन व तालाबंदी, प्राचार्य से वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित
चतरा : विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा घोषित स्नातक सेमेस्टर-1 (2024-28) के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) चतरा इकाई ने कॉलेज परिसर में उग्र धरना-प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज गेट पर तालाबंदी कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
अभाविप का आरोप है कि घोषित परिणाम में चतरा कॉलेज के लगभग 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है,जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. एबीवीपी के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की भारी कमी से पढ़ाई-लिखाई पहले से ही प्रभावित है और ऐसे में इस तरह का परिणाम छात्रों की मेहनत और भविष्य दोनों की अनदेखी है.
कॉलेज अध्यक्ष साहिल सांघा ने कहा यह परिणाम छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला है. विश्वविद्यालय प्रशासन को तुरंत निष्पक्ष और त्रुटिहीन परिणाम जारी करना होगा,अन्यथा अभाविप चुप नहीं बैठेगी.
जिला संयोजक रौनक सिंह ने कहा छात्र नेताओं और कॉलेज के प्राचार्य के बीच हुई वार्ता के बाद प्राचार्य ने छात्रों की मांगों पर विचार करने और जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. इसी आश्वासन के आधार पर फिलहाल आंदोलन स्थगित किया गया है. लेकिन यदि समस्या का समाधान समय पर नहीं हुआ तो अभाविप पुनः आंदोलन करनेकोमजबूरहोगी.
चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट--