MLA परिवार को धमकी : RJD विधायक रामवृक्ष सदा के बेटे से 5 लाख की रंगदारी की मांग..खुद को नक्सली बता युवक ने दी धमकी

KHAGARIA:-RJD विधायक के बेटे से 5 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है..और रंगदारी नहीं देने पर विधायक समेत पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है...
विधायक के परिवार से रंगदारी मांगने का मामला खगड़िया के अलौली सुरक्षित सीट से राजद विधायक रामवृक्ष सदा से जुड़ा हुआ है.उसके बेटे ने अलौली थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।रंगदारी मांगने वाले आरोपी ने खुद को नक्सली गिरोह का सदस्य बताया है. विधायक के बेटे रामानन्द कुमार ने अलौली थाना में आरोपी युवक पंकज कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
यह मामला अलौली थाना इलाके के परास गुलरिया की है।थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक पंकज कुमार नाम का युवक विधायक के आवास पर आकर रंगदारी मांगा है।विधायक के बेटे ने पंकज के खिलाफ कार्रवाई करने का पुलिस से मांग किया है।इस मामले में विधायक रामवृक्ष सदा कुछ नहीं बोल रहे है और न ही जिले के पुलिस अधिकारी भी कैमरे पर बोलने को तैयारी हैं.आवेदन के बाद अलौली थाना में केस जरूर दर्ज हो गया है।