रांची पुलिस की कार्रवाई : ठगी और लूटपाट के प्रयास में दो गिरफ्तार,जेवर दुकान को बनाया था निशाना
रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में जेवर दुकान में पहले ठगी फिर लूटपाट के प्रयास किए गए है. रांची पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को घेरामंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया है. लालपुर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. घटना लालपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ज्वेलर्स की है.
जेवर दुकानदार को चूना लगाने की फिराम में था
बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम में लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक ने सूचना दी कि उनके जेवर दुकान को लूटने की कोशिश की जा रही है. लालपुर पुलिस और आस-पास के थानों की टीम मौके पर पहुंची. जिन दो लोगों पर जेवर दुकान से गहने लेकर भागने का आरोप था उसे धर दबोचा. हांलाकि, सूचना लूटपाट की मिली थी लेकिन, मामला एकाउंट में पैसे आने और जबरदस्ती गहने लेने का निकला.
जबरदस्ती गहना लेने की थी साजिश
रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने बताया की लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक ने कंट्रोल रूम में फोन कर के लूट की सूचना दी थी और सहायता मांगी थी. सूचना पर पुलिस की कई टीम तुरंत हरकत में आई और दो आरोपितों दबोच लिया. घटना को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि लक्ष्मी ज्वेलर्स में दो लोगों ने धावा बोला और मालिक को बताया कि उनके अकाउंट में गहने को लेकर लाखों रुपए भेजे गए हैं. लेकिन, मालिक द्वारा किसी भी तरह का पैसा मिलने से इनकार किया. जिसके बाद दोनों व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती दुकानदार से गहने ले लिए गए.
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि मामला लूट का है या फिर साइबर ठगी से संबंधित है इसकी जांच की जा रही है. जिन दो लोगों को पकड़ा गया है उनसे पूछताछ होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
रांची से नय्यर की रिपोर्ट