रांची में आयकर की दबिश : बाबा राइस मिल के ठिकानों पर छापेमारी, झारखंड-बिहार के कई जिलों में एक साथ खंगाल रही टीम

Edited By:  |
ranchi mein aykar ki dabish

रांची: राजधानी में आयकर विभाग ने दबिश दी है. बाबा राइस मिल के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही. कांके रोड, रातु रोड सहित कई ठिकानों पर आईटी की छापेमारी जारी है. आयकर में अनियमितता की शिकायत पर आईटी की टीम सर्वे कर रही. कैश ट्रांजेक्शन सहित तमाम दस्तीजो को खंगाला जा रहा.

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने रांची सहित झारखंड-बिहार के कई जिलों में एक साथ छापेमारी शुरू की है. आईटी को सूचना मिली थी कि कई बड़े व्यापारी अपनी वास्तविक आय छिपाकर बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी कर रहे हैं. इसी इनपुट के आधार पर विभाग की टीमों ने कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. वहीं, बिहार के औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर पांच न्यू एरिया निवासी व्यवसायी विश्वजीत जायसवाल के आवास पर आयकर की छापेमारी सुबह से चल रही हैं. इनका बिहार,यूपी और झारखंड में धान का व्यवसायी है.

रांची के नगड़ी में बाबा एग्रो राइस मिल में आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही हैं. रांची,जमशेदपुर धनबाद और बिहार के औरंगाबाद में जांच पड़ताल की जा रही. सहयोगी विश्वजीत जायसवाल पर करोड़ों की टैक्स चोरी का आरोप लगा है. अहम कागजात की जांच में खुलासा हुआ है. बता दें कि पूर्व में भी बाबा एग्रो राइस मिल में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा चुकी है. बाबा एग्रो राइस मिल के आवास और कार्यालय में रेड चल रहा. आयकर विभाग कंप्यूटर हार्ड डिस्क जब्त कर डाटा खंगाल रही हैं.

रांची से नैय्यर और संतोष कुमार की रिपोर्ट