रांची में चला नशा मुक्ति अभियान : शिक्षित कर नशा मुक्त करने का चलेगा अभियान, हटिया बस्ती वालों ने लिया अनूठा संकल्प
रांची :राजधानी रांची के हटिया में नशा के खिलाफ एक अनूठे अभियान की शुरुआत की गई. पंचायत इस्लाहे मोमिन और पठान पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में हटिया मुस्लिम बस्ती में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान निर्णय लिया गया कि बस्ती में जो भी नशे का सेवन करेगा उसे स्थानीय पुलिस के सहयोग से प्रोढ़ शिक्षा केंद्र से जोड़ा जायेगा.
प्रोढ़ शिक्षा केंद्र में रात्रि शिक्षा के साथ नशा मुक्ति पर लोगों को जागरूक किया जायेगा. शिक्षा केंद्र के लिए बस्ती के सामुदायिक भवन के एक कमरे का इस्तेमाल किया जायेगा. हफ़ीज़ इरफ़ान ने बैठने के लिए 20 कुर्सी उपहार स्वरुप देने की घोषणा की है. बैठक में निर्णय लिया गया कि हटिया बस्ती के आस-पास नशाखोरी को बढ़ावा देने और ड्रग्स बेचने वालों की सूचना स्थानीय थाना को दी जाएगी. इस मौके पर साहिद अंसारी ने कहा कि बहुत तेजी से युवा नशा के आदि हो रहे हैं. इसे सामूहिक प्रयास से ही रोका जा सकता है. परवेज़ खान ने कहा कि नशा कि वजह परिवार बिखर रहे हैं. लोगों ने अभियान के दौरान सुझाव दिया कि नशा की जड़ में चोट करने की आवश्यकता है. इसके लिए सभी धर्म के धर्मगुरुओं को भी आगे आना होगा. रात्रि प्रोढ़ शिक्षा केंद्र के लिए लोगों ने स्वयं दान से केंद्र को संचालित करने पर बल दिया. बैठक में शीश आलम,मो. ज़ाकिर,अज़ीम खान,अफजल अंसारी,सुशील मुंडा,हसमत अली,जफ़र अंसारी,हसीब अख्तर,अगनू राम,शमीम,परवेज़ खान,मो. ख़लील,जुबैर आलम,शाहनवाज़ अंसारी व खुर्शीद आलम सहित कई लोग शामिल थे.
रांची से नैयर की रिपोर्ट-