रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीति दल रेस,बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक

Edited By:  |
ranchi

रांची: नगर निकाय चुनाव के तिथि की घोषणा के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. सभी पार्टी के नेता रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में रांची स्थित बीजेपी प्रदेश कार्ययालय में प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई.

बैठक में निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में मौजूद राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हर क्षेत्र में हर निकाय में राष्ट्रवादी व्यक्ति चुनाव जीते, पार्टी का समर्थक चुनाव जीते, इसकी कार्य योजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि दलीय आधार पर चुनाव नहीं है लेकिन, झारखंड मेंराष्ट्रवादी शक्तियां मजबूत हो यह आवश्यक है.

इस मौके परनेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद दीपक प्रकाश,पूर्व सांसद समीर उरांव सहित कई विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए.

रांची से संदीप कुमार की रिपोर्ट