रांची : आर्यभट्ट सभागार में मतदाता दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने किया संबोधित
रांची: आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके परराज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी शामिल हुई. राज्यवासियों को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी. भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रतिवर्ष आज के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मतदाता दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम "My India My Vote" तथा Tagline, "Indian Citizen at the Heart of Indian Democracy" जारी किया है. मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए जानकार और सतर्क होने की जरूरत है. निर्वाचन से जुड़े हर एक संस्था अपने मतदाताओं को एक समान अवसर प्रदान करने के लिए उपाय सुनिश्चित करती है. मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन के तथा जाति,धर्म,भाषा और समुदाय आदि से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, उतरोत्तर लोकतंत्र और सशक्त हो सके. भारत निर्वाचन आयोग का यही अभीष्ट है.
अलका तिवारी ने कहा कि मतदाता पंजीकरण एवं मतदाता जागरूकता एक महत्वपूर्ण एवं सतत् प्रक्रिया है. सभी पात्र भारतीय नागरिक, जो मतदाता बनने की अर्हता रखते है, उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए चार अर्हता तिथियाँ , 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इन तिथियों में 18 वर्ष पूरी करने वाले योग्य व्यक्तियों का मतदाता सूची में सरलता के साथ नाम जोड़ा जा सकता है. मतदाता सूची में निबंधन की प्रक्रिया हो या किसी भी निर्वाचन के दौरान मतदान करने की प्रक्रिया, हरेक मतदाता चाहे वह महिला, पुरुष, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, पीवीटीजी, थर्ड जेंडर, को उसके अनुरूप वांछित सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्वाचन आयोग सदैव सचेष्ट रहा है. मतदाता जागरूकता हेतु राज्य में 2886 Electoral Literacy Club (ELC) एवं प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनाव पाठशाला की स्थापना की गई है। मतदाता सूची के अद्यतनीकरण में 966 वोटर अवेयरनेस फोरम अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 18 वर्ष पूरी कर चुके योग्य व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु चुनाव आयोग के Website पर लॉग इन अथवा संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ या वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होने का गर्व महसूस करें.
इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में नाम होना जरूरी है. हर एक पात्र भारतीय नागरिक, जो अठारह वर्ष की आयू पूरी कर चुके हैं, मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं.मतदाता को अपने मतदाता सूची या वोटर कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी आसानी से बी०एल०ओ० से मिल सकती है, और बीएलओ की सूचनाएं सीईओ के वेबसाईट पर उपलब्ध है. भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है कि हर एक मतदाता अपने बी०एल०ओ० से परिचित रहें. इसलिए निर्वाचन आयोग ने Book a Call की सुविधा उपलब्ध कराई है. आप अपने बीएलओ को आसानी से कॉल कर सकते हैं, जो 48 घंटो के अंदर मतदाता सूची से संबंधित किसी भी जानकारी को उपलब्ध कराने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे.
उन्होंने कहा कि झारखण्ड राज्य में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का Pre-Revision Period चल रहा है. इस दौरान राज्य के वर्तमान मतदाता सूची में निबंधित 72 प्रतिशत मतदाताओं का मैपिंग का कार्य बीएलओ एप के माध्यम से पूरा किया जा चुका है.
वहीं, के. रवि कुमार ने कहा कि गहन पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ घर-घर जाएंगे और एक स्टीकर चिपकाएंगे. इस स्टीकर पर बीएलओ का मोबाईल नंबर के साथ-साथ मतदाता का मकान संख्या या मकान का नोशनल नंबर अंकित रहेगा.के. रवि कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए एक समग्र एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं.
इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राष्ट्र को दिए गए संदेश को दिखाया गया.
वर्ष2025 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए चन्दन कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम, हेमन्त सती जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त, साहेबगंज, सुबोध कुमार संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, रंथु महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गिरिडीह, सुशील कुमार राय, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गढ़वा, सुनील चन्द्रा, निर्वाची पदाधिकारी, 45-घाटशिला (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, रवि कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 15-देवघर (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, सुनील कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्यालय, चन्दन कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड, आशुतोष रंजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कार्यालय, झारखण्ड को सम्मानित किया गया.
रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट