रामगढ़ में शादी समारोह में अजीबोगरीब घटना : लड़की वालों ने मामूली विवाद में बारातियों को फूल मालाओं की जगह ईंट-पत्थर से किया हमला, कई घायल

Edited By:  |
ramgarh mai shadi samaroh mai ajibogarib ghatana

रामगढ़ : जिले के गोला ग्राम कामता मेंगुरुवार को शादी समारोह में एक अजीबो गरीब घटना सामने आया है. दरअसल शादी समारोह में मामूली विवाद में लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को लाठी-डंडे से हमला कर दिया. मारपीट में घायल बारातियों को गांव से खदेड़ कर वहां से भगा दिया. घटना के बाद लड़के वालों ने भदानीनगर ओपी में इसकी लिखित शिकायत की है.

बताया जा रहा है कि गोला ग्राम कामता मेंगुरुवार को शादी समारोह का आयोजन था. छोटन साव के पुत्र विजय साव की शादी के लिए भदानीनगर चोरधरा से बाराती गोला कामता गांव पहुंची थी. शादी समारोह में खाने पीने की व्यवस्था ठीक नहीं होने को लेकर लड़की पक्ष और लड़का पक्ष में विवाद हो गई. इस दौरान लड़की वालों ने बरातियों को फूल मालाओं से स्वागत करने की जगह लाठी- डंडे एवं ईंट से प्रहार कर दिया. इस दौरान कई बाराती घायल हो गये. लड़की वालों ने बरातियों को घायल कर गांव से खदेड़ कर भगा दिया. इसको लेकर लड़के वालों ने इसकी लिखित शिकायत भदानीनगर ओपी में की. लड़का वालों ने कहा हम विजय साव पिता छोटन साव की शादी समारोह में भदानीनगर चोरधरा से गोला कामता गांव पहुंचे लेकिन लड़की वालों ने बरातियों के साथ लगातार भेद-भाव कर अपमान किया.बरातियों को नास्ता-पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं की. साथ ही भोजन में ठीक से मटन नहीं परोसना और शाकाहारी भोजन की कोई व्यवस्था नहीं होने पर लड़के वालों ने लड़की वालों को सिर्फ इसकी शिकायत की. लेकिन लड़की वालों ने समझदारी दिखाने की जगह तैश में आकर कहा कि जो मिल रहा है चुपचाप खाएं और कहा कि कौन बोला था शाकाहारी खाना के लिए और मुस्लिम और पंडित को लाने के लिए. यहां सिर्फ मटन भात बना है. यहां शाकाहारी खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. इतनी सी मामूली बात पर दोनों पक्ष में नोंक-झोंक हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की वालों ने लड़के पार्टी को जमकर धुनाई कर दी. इस बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. इसमें कई लोग घायल भी हो गए.हालांकि पूरे मामले पर किसी कारणवश लड़की पार्टी से मीडिया की बात नहीं हो पाया है. लेकिन चर्चा है कि लड़की वालों में भी एक या दो को चोटें आई है.

बता दें मारपीट और भय के कारण बराती और दुल्हा किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे.लड़की वालों द्वारा लाठी-डंडे से की गई वार और पत्थरबाजी में आधा दर्जन बाराती घायल हो गए.शादी समारोह में शरातीवालों ने बरातियों के ऊपर फूल मालाओं की जगह ईंट पत्थर की बरसात कर दी.ऐसे में दुल्हा सात फेरे के मंडप की जगह रात भर अस्पताल और थाना का चक्कर लगाया. विवाद के बाद दोनों पक्षों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद भदानीनगर ओपी में लिखित शिकायत के बाद सुबह बरातियों को गोला थाना द्वारा फोन कर बुलाया. इसके बाद दुल्हा और उसके रिश्तेदार गोला थाना पहुंचे हैं और लड़की पार्टी भी,पुलिस द्वारा दोनों पक्ष को समझाने का प्रयास किया जा रहा था ताकि जो बीत गया उसे भुलकर कुशलतापूर्वक शादी हो सके.

ज्ञात हो कि गोला क्षेत्र में इससे पूर्व भी शादी समारोह में मटन और भेज खाने को लेकर मारपीट हुआ था. एक बार मटन को लेकर हुई विवाद में एक व्यक्ति को कुएंमेंफेंकदीगई.

रामगढ़ से एमआर खान की रिपोर्ट--