रामगढ़ में आज दूसरे दिन CBI का छापा : भुरकुंडा गेस्ट हाउस पहुंच कर सीबीआई की टीम कर रही पूछताछ

Edited By:  |
ramgarh mai aaj dusre din cbi ka chhapa

रामगढ़:बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां जिले के बरका सयाल एरिया में मंगलवार को दूसरे दिन भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है. सीबीआई की टीम इनोवा कार में सवार होकर भुरकुंडा गेस्ट हाउस पहुंची और किसी ईश्वरी नामक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है

सूत्रों के अनुसार 10 मई को सीबीआई ने सयाल डी पर्सनल आफिस में ईश्वरी महतो नामक व्यक्ति के कंप्लेन पर रमेश यादव को तीस हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा था और उनके सहयोगी लोकेश को भी हिरासत में लेकर रांची ले गई थी. ईश्वरीय नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि इन दोनों द्वारा सीएम पीएफ पेंशन के नाम से मोटी रकम मांगी गई थी. इसी सिलसिले में सीबीआई टीम भुरकुंडा परियोजना गेस्ट हाउस पहुंची और पूछताछ की जा रही है. वहीं लगातार सीबीआई टीम की दबिश से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं सूत्र बताते हैं कि बढ़ती भ्रष्टाचार को लेकर और भी कई लोग सीबीआई के रडारमेंआसकते हैं.