राज्यपाल पहुंचे बहरागोड़ा : 51 वें मेगा स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन

Edited By:  |
rajyapal pahunche bahragoda

जमशेदपुर : झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को बहरागोड़ा पहुंचे. नेताजी सुभाष चंद्र शिशु उद्यान के पास शाखा मैदान में आयोजित 51 वें मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में पहुंचने पर राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया गया.



बहरागोड़ा स्थित शाखा मैदान में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने इसका लाभ लिया. स्वास्थ्य मेले में कटक के जाने माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्ण चंद्र महापात्र, जमशेदपुर के प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एमएन सिंह समेत कई विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे. स्वास्थ्य मेला में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.