राज्यपाल पहुंचे पाकुड़ : अमड़ापाड़ा में राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने किया परिसंपत्ति का वितरण एवं वृक्षारोपण

Edited By:  |
Reported By:
rajyapal pahuche pakud

पाकुड़ : राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन आज पाकुड़ के अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत डुमरचीर पहुंचे. राज्यपाल का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. राज्यपाल ने ग्रामीणों से एक एक कर संवाद किया. उन्होंने परिसम्पति का भी वितरण किया. साथ ही वृक्षारोपण भी किया.


राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि अगर किसी को कोई भी दिक्कत हो तो जिला प्रशासन को अवगत करायें. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छ जल योजना से हर घर जल से लाभान्वित हुए. वहीं उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सम्मान मिला है.



}