धनबाद में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई : कोल कारोबारी एल.बी.सिंह समेत कई ठिकानों पर छापेमारी, कुल 18 स्थानों पर दबिश
धनबाद:-कोयला राजधानी धनबाद में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी और समन्वित कार्रवाई को अंजाम दिया। कोल कारोबारी एल.बी. सिंह और उनके भाई कुम्भनाथ सिंह के शिमलाबहार स्थित आवास और कार्यालय सहित उनसे जुड़े कई ठिकानों पर तड़के ही ईडी की टीमों ने दस्तक दी।

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई कोयला कारोबार से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर की जा रही है। ईडी की टीम एक साथ धनबाद के देव बिला क्षेत्र अनिल गोयल समेत कुल18जगहों पर छापेमारी कर रही है।

बताया जा रहा है कि छापेमारी में बीसीसीएल के कुछ अधिकारियों के ठिकाने भी शामिल हैं। शहर के कई इलाकों में केंद्रीय एजेंसी की इस रेड से हलचल मची हुई है।

ईडी की टीमें दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की जांच के साथ-साथ संदिग्ध लेनदेन और संपत्तियों का ब्योरा भी खंगाल रही हैं। कार्रवाई जारी है,और छापेमारी से जुड़े और भी अपडेट सामने आने की संभावना है।