रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में एक शख्स की गई जान और 3 लोग गंभीर रुप से घायल, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती
Edited By:
|
Updated :24 Oct, 2022, 11:43 AM(IST)
Reported By:
लातेहार : खबर है लातेहार की जहां सदर थाना क्षेत्र के समाहरणालय गेट के पासNH-75 पर बीती रात दो बाइक के बीच सीधी टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि समाहरणालय गेट के समीप दो बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे में दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
बताया जा रहा है कि मध्य रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को पुलिस कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई शुरु कर दी है. वहीं तीन घायलों में से एक की हालत नाजुक बनी थी जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
}