रफ्तार का कहर : टेलर वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल
Edited By:
|
Updated :15 Aug, 2022, 04:35 PM(IST)
सरायकेला: इस वक्त की बड़ी खबर सरायकेला से जहां चौका थाना क्षेत्र केNH-33 दुवराजपुर में एक टेलर गाड़ी ने सवारी टेम्पु को मारा टक्कर. हादसे में ऑटो में सवार 6 व्यक्ति घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिएTHMभेजा गया.
बताया जा रहा है कि चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित दुवराजपुर में टेलर की चपेट में आने से ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को टीएमएच भेजा. ग्रामीणों के अनुसार टेलर का चालक अत्यधिक शराब पी लिया था.
}