रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया NH-33 जाम

Edited By:  |
rafataar ka kahar

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां एमजीएम थाना क्षेत्र के NH -33 पर पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही एमजीएम थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर NH-33 को जाम कर दिया है.



बताया जा रहा है कि एमजीएम थाना अंतर्गत NH -33 पर तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप वैन गाड़ी की चपेट में आ जाने से देवघर गांव का रहने वाले चरण बेसरा नामक युवक की मौत हो गई. वहीं पिकअप वैन गाड़ी भी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मृतक का शव ख़डी ट्रेलर के पास पड़ा रहा. घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. वहीं गुस्साए लोगों ने NH 33 को जाम कर मुआवजे की मांग कर रही है. लोगों ने सड़क में टायर जलाकर विरोध किया.