शराब तस्कर की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण : क्यूआरटी टीम पर हमला; पिस्टल और मोबाइल छीनकर फरार हुए आरोपी
मुंगेर:- बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर है, जहां शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाईकरने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका पिस्टल और मोबाइल फोन छीन लिया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

घटना नयारामनगर क्षेत्र के अंतर्गत पाटम पूर्व पंचायत के कन्हैयाचक गांव की है। हसनपुर क्यूआरटी टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन बाइक से पीछा किया और कन्हैयाचक गांव के पास तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्कर की पहचान वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य मनीष कुमार के रूप में हुई।

इसी दौरान आरोपी को छुड़ाने के लिए ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में सिपाही सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका पिस्टल और मोबाइल फोन छीन लिया गया। जान बचाने के लिए पुलिस को पीछे हटना पड़ा, वहीं आरोपियों ने पुलिस की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। टमाटर के खेत समेत आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, हालांकि हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी। कुछ महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस इलाके में कैंप कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।