पूर्व CM चंपाई सोरेन पहुंचे लोहरदगा : पहलगाम की घटना पर जताया दुख, कांग्रेस नेताओं के बयानों पर की तीखी आलोचना

Edited By:  |
purwa cm champai soren pahunche lohardaga

लोहरदगा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन गुरुवार को लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा के जिला परिसदन में उन्होंने मीडिया से बातचीत की. लोहरदगा में भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पहलगाम की घटना को लेकर दुख जताया.

चंपाई सोरेन ने पहलगाम की घटना पर कांग्रेस नेताओं की ओर से आ रहे बयानों को लेकर तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि उन लोगों की सोच ही उल्टी है. सरकार इस पर कदम उठा रही है. आवश्यक कार्रवाई कर रही है. सर्वदलीय बैठक में भी फैसला लिया जाएगा. उन लोगों को इंतजार करना चाहिए. इस तरह का बयान ठीक नहीं है. पहलगाम में घूमने गए लोगों के साथ जिस प्रकार की बर्बरता हुई है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. इस प्रकार की घटना बेहद शर्मनाक है. इस घटना से पूरा देश दुखी है.

हमें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे. हमें केंद्र सरकार पर भरोसा रखना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.