पूर्णिया में हवाई सेवा शुरु : पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Edited By:  |
purniya mai hawai seva shuru

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,नागरिक उड्डयन मंत्री केआर नायडू, राज्य के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री ने खुली जीप पर सवार होकर नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ सभा स्थल पर पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से करीब 40 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने आवाज योजना के कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के द्वारा पेंशन बढ़ाने , 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने जैसे फैसलों की याद दिलाते हुए कहा कि 10 लाख नौकरी और 39 लाख रोजगार हो गया है. चुनाव से पहले 50 लाख से भी अधिक हो जाएगा. उन्होंने कहा अगले बार 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलेगा.

पीएम मोदी ने जनसभा में देरी से आने के लिए खेद जताया और शुरुआत में स्थानीय भाषा में सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस और राजद वालों को पच नहीं रहा है. बिहार जब भी आगे बढ़ता है, ये लोग बिहार का अपमान करने में जुट जाते हैं. राजद की सहयोगी कांग्रेस सोशल मीडिया पर बिहार की तुलना बीड़ी से कर रही है. इन लोगों को बिहार से इतनी नफरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि घुसपैठियों को बचाने वाले कान खोलकर सुन लें, उनको बाहर जाना ही होगा.