पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान मेला : प्रदर्शनी में छात्रों ने एडवांस तकनीक पर आधारित वोटिंग मशीन का किया निर्माण

Edited By:  |
purniya engineering college mai vigyan mela

पूर्णिया : अभियंत्रण महाविद्यालय पूर्णिया में शुक्रवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में जिले के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई. इस अवसर पर उपसमाहर्ता पूर्णिया के साथ-साथ अभियंत्रण कॉलेज के प्राचार्य मुख्य अतिथि थे.

प्रोजेक्ट का मुआयना करते हुए उपसमाहर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने समस्या मूलक प्रोजेक्ट पर काम किया है जो आज के समय की मांग है. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिलकर वोटिंग मशीन का निर्माण किया है जो ईवीएम से अलग कार्य करता है और एडवांस तकनीक पर आधारित है. यह वोटिंग मशीन वोटर के सभी डाटा को अपने अंदर समाहित कर फिंगरप्रिंट के माध्यम से पहचान करता है. जिससे बोगस वोटिंग होने की संभावना खत्म हो जाती है और वोटर डाटा से मिलान के बाद मशीन वोटर को वोट करने का कमान देता है जो उसमें फीड होता है और मतदाता अपने हिसाब से अपने पसंद के उम्मीदवार को वोटिंग करते हैं. यह ईवीएम एडवांस तकनीक पर बनाया गया है जिसका उद्देश्य बोगस वोटिंग को रोकना और मतदाता की पहचान करना है. वहीं दूसरे प्रोजेक्ट में छात्रों ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर प्रदूषण नियंत्रण यंत्र बनाया है जो कम कीमत में काफी किफायती है.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--