पूर्णिया में पनोरमा स्टार सीजन-4 की तैयारी शुरू : कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार्स भी करेंगे शिरकत

पूर्णिया के ई होम्स पनोरमा में 29,30 और 31 ऑक्टूबर को आयोजित पनोरमा स्टार सीजन 4 की तैयारी जोरों पर है।इसकार्यक्रम में मिसेज पनोरमा बिहार,नाट्य प्रतियोगिता, नृत्यकला,चित्रकला और गायन जैसे विधाओं में प्रतिभागी शिरकत करेंगे। बॉलीवुड के हास्य कलाकार राजपाल यादव, इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली और पार्श्व गायिका प्रिया मल्लिक भी शिरकत करेंगे।
पनोरमा मिस एंड मिसेज बिहार प्रतियोगिता के लिए फिलहाल ग्रूमिंग सेशन चल रहा है, जिसमें बिहार के कई जिलों से महिलाएं और लड़कियां भाग ले रही है।29 तारीख को सेमीफाइनल राउंड और 30 तारीख को फाइनल आयोजित किया जाएगा।
पनोरमा ग्रुप के सी एम डी संजीव मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभावान प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान करना है ताकि उनके प्रतिभा में और निखार आये। साथ ही 30 अक्टूबर को घर लेने वालों के लिए लोन मेला का आयोजन भी किया जायेगा। 31 अक्टूबर को लकी ड्रा के साथ ही पनोरमा स्टार प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा।