Jharkhand News : राष्ट्रपति के जमशेदपुर दौरे की तैयारियां पूरी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Edited By:  |
Preparations for the President's visit to Jamshedpur are complete; the administration has issued an alert.

जमशेदपुर:-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के सोमवार को प्रस्तावित जमशेदपुर दौरे की तैयारियों को जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने के लिए जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय ने दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की।



अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह सर्वोच्च प्रोटोकॉल का मामला है इसलिए सुरक्षा और समन्वय में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम अत्यंत संवेदनशील है और सभी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएं।

उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम अत्यंत संवेदनशील है और सभी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएं।