Bihar : सेक्सटॉर्शन गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा, आरोपियों के घर बजी डुगडुगी, इश्तेहार चस्पा

Edited By:  |
Reported By:
 Police tightened its grip on sextortion gang

KISHANGANJ : सेक्सटॉर्शन गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि किशनगंज थाना कांड संख्या 370/24 के नामजद फरार सभी पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध व्यवहार न्यायालय से प्राप्त आदेश के बाद शुक्रवार को पांचों आरोपियों के घर पर डुगडुगी बजा कर इश्तेहार चस्पा किया गया।

सेक्सटॉर्शन गैंग पर पुलिस ने कसा शिकंजा

मालूम हो कि आरोपी फारान आलम, रोशनी परवीन, असगर कमाल, नकी अनवर, नाजिया के घर जाकर इश्तेहार चिपकाया गया। इस दौरान पुलिस ने ढोल बजाकर और माइकिंग के जरिए लोगों से अपील की कि उक्त आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दें।

गौरतलब हो कि बीते दिनों जिले में चल रहे सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा हुआ था, जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस थाना कांड संख्या 370/24 दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही थी, जिसके बाद आज न्यायालय से निर्गत आदेश के बाद इश्तेहार चस्पा किया गया है। आगे आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। इन लोगों पर करोड़ों रुपये की उगाही का आरोप है।