पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामला : सीआरपीएफ का 1 जवान नक्सलियों के गोली लगने से शहीद

Edited By:  |
police-naxali muthbher maamla

चाईबासा : इस वक्त की बड़ी खबर चाईबासा से जहां टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान मुन्ना शहीद हो गये. मुन्ना को सीने में गोली लगी थी.



गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के घने जंगल में सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गये थे. घायल जवान हवलदार मुन्ना को सीने में गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई है. दूसरे घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका में भर्ती कराया गया है.