पुलिस को मिली बड़ी सफलता : लातेहार में PLFI के एरिया कमांडर तूफान जी समेत 3 उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनPLFIके एरिया कमांडर संतोष उरांव उर्फ सूर्या उरांव उर्फ तूफान जी समेत 3 उग्रवादियों को दबोचा है. पकड़े गये उग्रवादियों के पास से दो पिस्टल समेत जिन्दा कारतूस और मोबाइल बरामद किया गया है.
मामले में लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली इनपुट के अनुसार चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा जंगल मेंPLFIउग्रवादी भ्रमणशील हैं. जिसकी सत्यापन के बाद टीम द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में तीन संदिग्धों को पकड़ा गया. बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना पहचान बताने के साथ क्षेत्र में कारित घटनाओं पर जानकारी दी. इसमें विगत पांच अप्रैल को चंदवा थाना क्षेत्र में संचालित संतोष सिंह का क्रशर प्लॉट और फिरोज अहमद का ईंट भट्ठा में हमलाकर मुंशी को गोली मारने समेत रोड कन्शट्रक्सन कंपनी पीआरए के साइट में हमला कर गोलीबारी करने की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. पकड़े गये उग्रवादियों में तूफान जी (चंदवा) के अलावे बालक राम उर्फ करीब जी (कुड़ू,जिला- लोहरदगा) और आशीष उरांव (धाधु,बालूमाथ) शामिल है.
बता दें कि तूफान जी के विरूद्ध लातेहार जिला के अलावे चतरा,लोहरदगा व रांची के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है. इसको लेकर पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.