पीएम नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में भरी हुंकार : कहा-बिहार नई रफ्तार से चलेगा और फिर आएगी एनडीए सरकार
समस्तीपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली चुनावी जनसभा थी. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत एनडीए के तमाम नेतागण मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभा में राजद और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि इस चुनाव में जनता के समर्थन में एनडीए बिहार में जीत के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर सरकार बनाएगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजद और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं यह बताने की जरुरत नहीं है. ये लोग हजारों करोड़ के घोटाला में जमानत पर चल रहे हैं. चोरी की इनकी ऐसी आदत है कि जननायक की उपाधि की चोरी में लगे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर के इस अपमान को कभी नहीं भुलेंगे. जब नियत साफ हो और विजन स्पष्ट हो तो जनता भरपूर आशीर्वाद देती है. लेकिन इनकी नियत कभी सही नहीं रही बल्कि आपके हक हकूक की लूट पाट रही. अपने अपने परिवारों का भविष्य बनाने के लिए जनता की सुविधाओं की चोरी कर लेना इनकी प्राथमिकता है.