पीएम नरेंद्र मोदी का पूर्णिया दौरा 15 सितंबर को : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक
पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 सितंबर 2025 को बिहार के पूर्णिया आ रहे हैं. पूर्णिया के शीशा बाड़ी स्थित एसएसबी कैंप में वो विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी समीक्षा बैठक और निरीक्षण करने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बुधवार को एसएसबी कैंप मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कई अहम निर्देश दिए.
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. वहीं सीमांचल की महत्वपूर्ण कोसी मेची योजना, रेलवे के प्रोजेक्ट ,पावर स्टेशन प्रोजेक्ट, ग्रीन एक्सप्रेसवे समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे. यह 40 से 45 हजार करोड़ रुपए की राशि की योजना होगी. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी राशि की योजना चालू होने से बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रगति आएगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूर्णिया में 14 सितंबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट –