पीएम मोदी ने किया ट्वीट : अजीत पवार के निधन पर जताया शोक,कहा-सभी लोगों के दुख में मैं उनके साथ हूं

Edited By:  |
pm modi kiya tweet

नई दिल्ली:पीएम मोदी ने अजित पवार के निधन पर गहरा दुख जताया है.X हैंडलपोस्टपरपीएम ने लिखा, 'महाराष्ट्र के बारामती मेंहुए दुखद विमान हादसे से मैं बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएंउन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है.पीएम ने कहा कि इस हादसे में अपनों को खोने वाले सभी लोगों के दुख में मैं उनके साथ हूं.मैं प्रार्थना करता हूं कि शोक संतप्त परिवारों को इस दुख की घड़ी में शक्ति और साहस मिले. महाराष्ट्र के बारामती में हुई प्लेन क्रैश में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार सहित6 लोगों की मौत के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है.