पीड़ित परिवार को मिला न्याय : पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप मामले में 10 आरोपी को 25 वर्ष की उम्र कैद की मिली सजा

Edited By:  |
Reported By:
pirit pariwar ko mila nyaaya

दुमका :बड़ी खबर दुमका से जहां दुष्कर्म के 10 आरोपी को दुमका व्यवहार न्यायालय ने 25 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 8 दिसंबर 2020 को पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप का सभी पर आरोप था. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए झारखंड के डीजीपी को समयबद्ध ढंग से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मामले में 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनमें से दो नाबालिग थे.

मामला जेजेबी में चल रहा था. दुमका के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मिश्रा के न्यायालय ने 10 अभियुक्त को कोर्ट ने सोमवार को दोषी करार दिया था. मंगलवार को सजा की बिंदु पर अभियोजन पक्ष की ओर से पीपी चंपा कुमारी और बचाव पक्ष के अधिवक्ता सोमा गुप्ता की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने 10 अभियुक्त को भादवी धारा 376d गैंगरेप में 25 साल की सजा और जुर्माना की सजा सुनाई है. जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर ढाई वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

}