पटना में दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये की लूट : जमीन खरीदने आये व्यक्ति से अपराधियों ने लूटा पैसा
Edited By:
|
Updated :18 Mar, 2025, 07:37 PM(IST)
पटना: बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 में जमीन खरीदने आए व्यक्ति से 1 करोड रुपए की लूट हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि जमीन खरीद करने आए राजू और अभिषेक नामक युवक से अपराधियों ने 1 करोड़ रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया. आवेदन के आधार पर कंकड़बाग थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.