परिवार में मातम : बंद खदान के गहरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत
Edited By:
|
Updated :06 Aug, 2022, 02:35 PM(IST)
Reported By:
पाकुड़: बड़ी खबर पाकुड़ से जहां हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुराईडीह मौजा के बंद खदान के गहरे पानी में 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई है. ग्रामीणों ने गहरे पानी से मृतक बच्चे का शव निकाला. परिजनों में शोक की लहर.
बताया जा रहा है कि हिरणपुर के सुराईडीह मौजा के बंद खदान के गहरे पानी में 3 बच्चे तैरने के मकसद से गया था. 2 बच्चे पानी से बाहर आ गये लेकिन एक बच्चा गहरे पानी से नहीं निकल पाया जिस कारण बच्चे की डूबने से मौत हो गई. सुंदरपुर निवासी 15 वर्षीय मो.हम्माद नामक बालक डूब था. ग्रामीण बंद खदान के गहरे पानी में जाकर मृतक बच्चे का शव निकाला.
}