परिवार में मातम : एक शख्स ने फांसी लगा कर की खुदकुशी, पुलिस जुटी जांच में

Edited By:  |
Reported By:
pariwar mai maatam

लातेहार : खबर है लातेहार की जहां चंदवा थाना क्षेत्र के अलौदिया गांव में एक व्यक्ति ने कमरे में पंखा के सहारे फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना के बाद आसपास के लोगों में भारी भीड़ लगी रही. मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट चुकी है.


जानकारी के अनुसार मृतक कैलाश कल पत्नी को मायका पहुंचाकर वापस आया था. इसके बाद परिजनों के साथ रात में भोजन कर कमरे में सोने चला गया. आज देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी के कयास के साथ बलपूर्वक दरवाजा खोला गया तो कैलाश अंदर फंदे से झूल रहा था. इधर स्थानीय पुलिस को घटना को लेकर सूचना दिया गया. सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि घटना को लेकर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है.