परिजनों में मातम : लातेहार में वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत, घटना से सनसनी
लातेहार : जिले में बारिश के दौरान सोमवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में हुई.
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में बारिश के बीच वज्रपात होने से एक युवक चपेट में आ गया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने उसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हेरहंज थाना क्षेत्र में हलके बारिश के बीच मृतक युवक मवेशी बांधने बाहर निकला. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिये. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना रहा. वहीं सूचना के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी है.