परिजनों में मातम : गिरिडीह में माइका फैक्ट्री की दीवार गिरने से मजदूर की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
parijano mai maatam

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां माइका फैक्ट्री की दीवार गिरने से मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान अचानक दीवार गिर गयी और मजदूर उसके नीचे दब गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसे डॉ. ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मजदूर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक मजदूर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी तुलो दास बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही इस्पेक्टर आर एन चौधरी भी सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली.