परिजनों में मातम : चतरा के रहने वाले एक और युवक की मौत, हजारीबाग में फंदे से झूलता मिला शव

Edited By:  |
parijano mai maatam

चतरा : पिछले दो दिनों में हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र में चतरा के रहने वाले 2 छात्रों की मौत हो गई. घटना को लेकर इलाके में सनसनी है.

बताया जा रहा है कि जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में 24 घंटों के भीतर एक के बाद एक दो अलग-अलग दर्दनाक घटनाओं से मातम पसर गया है. एक दिन पहले गांव के ही युवक सोनू का क्षत-विक्षत शव जबरा पार्क के पास तालाब से बरामद हुआ था. इस घटना का गम अभी तक ताजा ही था कि अब उसी गांव के श्रवण कुमार ने हजारीबाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र के धोबिया तालाब स्थित एक लॉज की है. पुलिस ने श्रवण कुमार का शव फंदे से झूलता बरामद किया है.

कहा जा रहा है कि वह हजारीबाग में रहकर डिफेंस की तैयारी कर रहा था और हाल ही में होली की छुट्टियां मनाकर गांव से हजारीबाग लौटा था. श्रवण की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता. वहीं पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर एक ही गांव में दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है. परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---