पानी को लेकर जद्दोजहद : हजारीबाग के ईचाक में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी

Edited By:  |
pani ko lekar jadojahad

हजारीबाग : जिले के ईचाक प्रखंड क्षेत्र के सुदुरवर्ती गांव में पेयजल की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. धरधरवा के ग्रामीण अभी चुवें का पानी पीने को विवश हैं.

इस संबंध में स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इस गांव में 30 घर है और लगभग 100 से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन आज भी ये महिलाएं काफी कठिनाइयों से चूएं का दूषित पानी निकाल कर घरेलू प्रयोग में ला रही हैं. आए दिन यहां के बच्चे और ग्रामीण बीमार हो जाते हैं. लेकिन प्रशासन ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है.

ग्रामीणों ने आगे बताया कि कई बार गांव में बोरवेल का प्रयास किया गया. लेकिन पानी का जलस्तर काफी नीचे होने की वजह से इन्हें बोरिंग के पानी का नसीब नहीं हुआ है. यहां के स्थानीय लोग चाहते हैं कि जिला प्रशासन इस गांव की ओर एक बार ध्यान दें और इस गांव को पाइप लाइन के माध्यम से जोड़े,ताकि इस गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके और पानी की गंभीर समस्या से लोगों को निजात मिल सके.