चंदनकियारी में पंचायत समिति की बैठक : बिजली विभाग के जेई एई को हटाने की मांग, कई प्रस्ताव पास

Edited By:  |
Panchayat committee meeting in Chandankiyari

चंदनकियारी प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख निवारण सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जहां उप प्रमुख पद्मा देवी, नेता प्रतिपक्ष सह विधायक प्रतिनिधि विनोद गोराई,बीडीओ राजीव कुमार सिंह,सीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार आनंद के अलावे अन्य विभागों के पदाधिकारियों एवं पंचायत समिति सदस्यों मौजूद रहे। जहां पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा समय पर चापाकल को समय पर नहीं बनाने विभाग द्वारा बोरिंग नहीं मामले को उठाया गया।

वहीं बिजली विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने पर पंचायत समिति की बैठक में चंदनकियारी हटाने क प्रस्ताव दिया गया। साथ ही दोनों पर शोकॉज किया गया।पंचायत समिति सदस्यों द्वारा पेंशन स्वीकृत नहीं होने की मामले उठाया गया। जहां बीडीओ ने 1648 पेंशन की स्वीकृति की गई हैं। जो पेंशन स्वीकृत बचा है,सभी की स्वीकृति बहुत जल्द करने की आश्वासन दिया। जिसका राशन कार्ड में नाम नहीं है, ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन जमा करें। ग्रीन कार्ड बना दी जाएंगी। वहीं प्रमुख ने बैठक में कहा कि अबुआ आवास योजना की लाभ सीधे गरीबों को मिले,इस दिशा में पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इस दौरान प्रमुख ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य की बैठक में पंचायत के समस्याओं रखते हुए। और समस्याओं के समाधान कराते हैं। जिस समस्याओं का समाधान नहीं होता हैं। उस समस्याओं की समाधान जिले की बैठक में की जाएंगी।