पाकुड़ में डीसी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज : कहा, सरकार आम लोगों के लिए चला रही कई योजनायें, लोगों को जानने की जरुरत
पाकुड़ : आज जिला प्रशासन की ओर से पाकुड़ स्थित रानी जोतिमय स्टेडियम में 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. इससे पूर्व डीसी एवं एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस जवानों के विभिन्न टुकड़ियों और स्कूली बच्चों ने परेड का प्रदर्शन किया.
जिला प्रशासन के दर्जनों कर्मियों और पदाधिकारियों को अच्छे कार्य करने के लिए डीसी, डिस्ट्रिक्ट जज, एसपी, डीएफओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया.
पुलिस लाइन में एसपी हृदीप पी जनार्दन ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर झंडे को सलामी दी. उधर मुख्यालय सहित हिरणपुर थाना, प्रखंड कार्यालय, सरकारी विद्यालय एवं निजी विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने कहा कि सरकार आम लोगों के लिए कई योजनायें चला रही है. इसे लोगों को जानने की जरुरत है. पाकुड़ जिला निरंतर आगे बढ़ रहा है. हमारा सपना तभी पूरा होगा जब आम लोगों तक सरकार की योजनायें पहुंचेगी तभी देश और आगे जायेगा.
}