एशिया कप : रोमांचक मैच मे पाकिस्तान हारा,भारत-श्रीलंका के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

SPORTS DESK:-एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा क्योंकि गुरूवार को खेले गए रोमाचंक मैच में श्रींलका ने अंतिम ओवर में बाजी पलटते हुए पाकिस्तान को हरा दिया.एशिया कप में भारत और श्रीलंका फाइनल में 9 वीं दफे आमने-सामने होंगे।यह खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.
बतातें चलें कि एशिया कप मे भारत की टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका दोनो की टीम को हराया है वहीं टीम की प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेटप्रेमी ये उम्मीद कर रहे थे कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है..गुरूवार को खेले गए मैच के शुरू में ऐसा लग भी रहा था कि पाकिस्तान श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश करेगा,पर श्रीलंका ने अंतिम ओवर में पासा पलटते हुए मैत जीत लिया.इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद बारिश का खलल हुआ, तो मैच को 42 ओवरों का किया गया। फिर मैच में पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया और श्रीलंका को 253 रनों का लक्ष्य दिया.श्रीलंका की टीम ने आखिरी दो गेंदों पर चौका और 2 रन लेकर जीत दर्ज कर ली.