समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव : CSP लूटपाट के दौरान दो लोगों की गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत

Edited By:  |
Reported By:
 Orgy of fearless criminals in Samastipur

SAMASTIPUR :समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकड़ा गांव में पुलिसिया व्यवस्था को धता बताते हुए बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी केंद्र पर लूटपाट के दौरान एक महिला समेत दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

वहीं सूचना मिलते ही रोसड़ा डीएसपी सोनाली कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। घटना को लेकर लोगों ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकरा गांव में त्रिमूर्ति डेयरी और सीएसपी के संचालक के मालिक रजनीश कुमार को पीछे से आकर पिस्टल सटाकर गल्ला की चाभी मांगकर गल्ला में रखे लगभग 30 से 40 हजार रुपये लूट लिए।

घटना को अंजाम देते हुए जब सभी बदमाश भाग रहे थे, तभी CSP में मौजूद एक महिला ग्राहक शोर मचाने लगी। उसी दौरान भाग रहे एक बदमाश ने महिला को गोली मार दी। वहीं, भागने के दौरान ही डेयरी का एक कर्मी भी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करने लगा। भागने क्रम में बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने कर्मी के सीने में भी गोली दाग दिया।

घटना बाद जुटे लोगों ने डेयरी कर्मी और घायल महिला को गंभीर हालात में इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक दोनों उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधेल निवासी अजय राय के और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकड़ा गांव निवासी सुशीला देवी बताया गया है।

फिलहाल सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों से पूछताछ कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की जानकारी गांव में फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और आक्रोशितों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।