आरपीएफ की छापेमारी : वन पक्षी के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
One smuggler arrested with forest bird

रोहतास:-पंडित दीनदयाल गया रेल खंड के डिहरी आरपीएफ इंस्पेक्टर राम बिलास राम के नेतृत्व में की गई छापेमारी में राष्ट्रीय पक्षी सहीत विभिन्न तरहों के वन पक्षी के साथ1तस्कर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया। डेहरी आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने जानकारीदी है कि एक वन्य जीव तस्कर को33अदद मोर, 5तीतर एवं2हरियलकबूतर के साथ गिरफ्तार करते हुए अगली कार्रवाई जारी है।

उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय पक्षी की तस्करी करते आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई किया तो सफलता हाथ लगी। वन्य जीव संरक्षण के तहत आरपीएफ डेहरी ऑन सोन की बड़ी कार्रवाई में कुल40जीवित पक्षियों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया ।


आरपीएफ इंस्पेक्टर डेहरी रामविलास राम ने जानकारी दी है किगाड़ी संख्या-12312डाउन से पक्षियों की तस्करी किए जाने की सूचना पर उप निरीक्षक कुमार गौरव,सहायक उप निरीक्षक हरे राम कुमार,प्रधान आरक्षी बृजभूषण मिश्रा,प्रधान आरक्षी संतोष कुमार पासवान,आरक्षी अभिमन्यु सिंह आरक्षी अंगद कुमार तिवारी एवं आरक्षी सर्वोदय पासवान की एक गठित टीम ने डेहरी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर पहुंचते ही कोच संख्या-S7से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार राष्ट्रीय पक्षी सहीत अन्य वन पक्षी तस्कर विक्रम मुखर्जी,उम्र करीब-22वर्ष,पिता-विष्णु मुखर्जी,निवासी-गोपालपुर, थाना-कांडी,जिला-मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) बताया गया।

सभी जप्त जीवित पक्षियों एवं वन्य जीव तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग डेहरी आंन सोन को रेल पुलिस ने सुपुर्द करते हुए अगली कार्रवाई जारी रखी है।