JHARKHAND NEWS : पिंड्राजोरा से लापता युवती का कोई सुराग नहीं

Edited By:  |
No trace of missing girl from Bokaro.

बोकारो:पिंड्राजोरा थानाक्षेत्र के ग्वालाडीह से लापता 23 वर्षीय युवती का 13 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. युवती 11 जून की रात से ही लापता है. परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन के बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस भी जांच में जुटी है लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि जांच के दौरान थाना के पास पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में युवती को एक मालवाहक वाहन में बैठा देखा गया, जिसका चालक गांव का ही एक युवक था. वहीं, लापता युवती के परिजन हर रोज थाने का चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं। वो किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.