नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न : बैठक में कुल 34 एजेंडों पर लगी मुहर, बिहार बायोफुइल्स उत्पादन प्रोत्साहन (संशोधन) नीति 2025 को मंजूरी
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में हुई बैठक में कुल 34 एजेंडों पर मुहर लगी है.
कैबिनेट की बैठक में बिहार बायोफुइल्स उत्पादन प्रोत्साहन (संशोधन) नीति2025को मंजूरी
बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर के सुगम संचालन हेतु244पद की स्वीकृति.
मधुबनी, वीरपुर,मुंगेर, वाल्मिकीनगर, भागलपुर एवं सहरसा हवाई अड्डा का पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन (प्री फिजीबिलिटी स्टडी) करने हेतु 2 करोड़ 43 लाख 17 हजार 676 रुपए निर्गत किया गया. यह स्टडी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नई दिल्ली से कराया जाएगा.
एनडीबी वित्त सहायतार्थ बिहार ग्रामीण पथ फेज -2 "मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) अंतर्गत कुल8283किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण होंगे.
बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन नियमावली2025को स्वीकृति दी गई. इससे कोई भी किसान अपनी जमीन या खेत को दूसरे किसान के जमीन से बदलैन कर सकता है.
सीतामढ़ी जिले में अवस्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के अनुरूप समग्र विकास हेतु डिजाइन कंसलटेंट के रूप में मैसर्स डिजाइन एसोसिएट्स इनकॉरपोरेटेड नोएडा को नामित किया गया है.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा भू अर्जन पदाधिकारी के104पद एवं राजस्व अधिकारी सह कानूनगो (भू अर्जन) के81पदों को सृजित किए जाने की स्वीकृति दी.
स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत विशेष परियोजना के तहत स्वीकृत टी प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग इकाई कालिदास किस्मत पुठिया की भूमि,प्लॉट एवं मशीनों को जीत दीदी को हस्तांतरित करने को स्वीकृति दिया गया. अब इसे जीविका दीदी चलाएंगी.
इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान सेवा (संशोधन) नियमावली2023के नियम14 (i)में संशोधन करने का निर्णय लिया गया. अब इसके तहत वहां के डायरेक्टर की उम्र सीमा70वर्ष होगी.
पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट--