निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा झामुमो : देवघर में झामुमो की अहम बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान

Edited By:  |
nikai chunav ki taiyari mai juta jhamumo

देवघर: आगामी निकाय चुनावों को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. इसी क्रम में गुरुवार को देवघर परिसदन में पार्टी की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर जोर दिया गया.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे ने कहा कि झामुमो जनता के बीच लगातार काम कर रही है और आने वाले चुनाव में संगठन की एकजुटता के बल पर शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा, “हम पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार हैं. जनता के असली मुद्दों पर झामुमो ही लड़ाई लड़ रही है.”

बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक सुझाव दिए. संगठन विस्तार, प्रचार-प्रसार की रूपरेखा और मतदाता संपर्क अभियान पर भी विस्तृत चर्चा हुई.

नेताओं ने कहा कि झामुमो जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर निकाय चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी. पार्टी ने तय किया है कि हर बूथ पर कमिटी सक्रिय की जाएगी और जमीनी स्तर पर जनसंपर्क अभियान को तेज किया जाएगा.

देवघर समेत पूरे संथाल परगना क्षेत्र में झामुमो ने संगठनात्मक गतिविधियों को गति देने का संकल्प लिया है, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी को और मजबूती मिल सके.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--